जनता के दरवाज़े पहुंचा शासन, धमतरी को 213 करोड़ की सौगात



 शासन अगर जनता की चौखट पर जाए... और समस्या सुने, तो भरोसा मजबूत होता है। और ऐसा ही भरोसा देखने को मिला तिहार समाधान शिविर के अंतिम दिन जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद धमतरी के अफ्छे पहुंचे। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ समाधान शिविर में शिरकत की, बल्कि वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में चल रहे सुशासन तिहार में अब तक 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि वे केवल मंच से निर्देश नहीं दे रहे, बल्कि स्वयं जनता के बीच जाकर, 1-2 घंटे तक बैठकर, समस्याओं को सीधे सुन रहे हैं और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। धमतरी को मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सौगात भी दी — उन्होंने 213 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की, जिससे जिले की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी और लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर उनके साथ मंत्री केदार कश्यप, टंक राम वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता, और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसे सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता और शासन के बीच संवाद और समाधान का सेतु बताया।

Post a Comment

0 Comments