बीजापुर PMGSY विभाग फिर सुर्खियों में-----PMGSY के तहत बनी सड़क व पुलिया निर्माण में बरती गई भारी अनिमियत्ता।।

बीजापुर PMGSY विभाग फिर सुर्खियों में-----


PMGSY के तहत बनी सड़क व पुलिया निर्माण में बरती गई भारी अनिमियत्ता।।

लगभग 02 करोड़ की लागत से बनी 04 किलोमीटर सड़क और पुलिया चढ़ि भ्रस्टाचार की भेंट।।

LO61-LO52 CG17 132 से अम्बेलि तक बने सड़क में दो बड़े पुलिया में एक पुलिया बह गई तो दूसरी हुई धरासायी।।

सड़क का निर्माण कुलकर्णी एन्ड साहू बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड भिलाई द्वारा 06/03/2018 में शुरू हुआ और 04/05/2022 को सड़क पूर्ण हुआ।

महज 07 वर्षो के अंदर दोनो पुलिया हुई क्षतिग्रस्त।खुली गुणवत्ता की पोल।

किस तरह EE, AE और SE ने ठेकेदार से मिल किस तरह भ्रस्टाचार को अंजाम दिया।

Manoj Kumar 
Baster Times

Post a Comment

0 Comments